Kim Jong Un | North Korea Cruise Missile| North Korea Tests Missile Before Trump Arrival: 7800 सेकंड का तमाशा… ट्रंप को लगा झटका, मीटिंग का था प्लान, सनकी तानाशाह ने दाग दी क्रूज मिसाइल

Agency:एजेंसियां
Last Updated:October 29, 2025, 10:43 IST
North Korea Cruise Missile: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपेक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया में लैंड भी नहीं हुए थे कि उत्तर कोरियाई तानाशाह ने उनके स्वागत में क्रूज मिसाइल दाग दी. वो भी तब, जब ट्रंप इस विजिट के दौरान किम जोंग उन से मिलने की बात कह चुके थे.
किम जोंग उन-पुतिन. (Credit- Reuters)अमेरिकी राष्ट्रपति इस वक्त एशिया के दौरे पर हैं. पहले वे मलेशिया गए, जहां उन्होंने आसियान की बैठक में हिस्सा लिया और कई कूटनीतिक वार्ताएं भी कीं. इसके बाद वे जापान की नई पीएम से मिलने टोक्यो पहुंचे और अब यात्रा के आखिरी पड़ाव पर वे दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं, जहां एपेक मीटिंग में वे हिस्सा लेने वाले हैं. यहां पर वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं, ताकि चीन से व्यापारिक डील पर बात बने और रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाया जा सके.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपेक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया में लैंड भी नहीं हुए थे कि उत्तर कोरियाई तानाशाह ने उनके स्वागत में क्रूज मिसाइल दाग दी. वो भी तब, जब ट्रंप इस विजिट के दौरान किम जोंग उन से मिलने की बात कह चुके थे. प्योंगयोंग के सरकारी मीडिया कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक समुद्र से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिम में किया गया.7800 सेकेंड तक चलता रहा शो
केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइलों को वर्टिकल फायर किया और अपने लक्ष्य को भेदने के लिए ये मिसाइलें हवा में 2 घंटे तक उड़ती रहीं. इनका पूर्व निर्धारित मार्ग लगभग 7800 सेकंड का था और इसकी निगरानी सेना के शीर्ष अधिकारी पाक जोंग चोन ने की. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने अभी पिछले सप्ताह कई हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया था, जो चर्चा में रही थीं. हालांकि इन दोनों ही परीक्षणों के समय उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौजूदगी का कोई जिक्र नहीं है. आमतौर पर वे ऐसे महत्वपूर्ण मौकों पर जरूर मौजूद रहते हैं.
किम जोंग उन. (Credit- Reuters)
मिलना चाहते थे ट्रंप, पर ऐसा स्वागत!
दिलचस्प ये भी है कि कोरियाई पेनेंसुला में अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप पहली बार पहुंचे हैं. उन्होंने सोमवार को टोक्यो जाते समये अपने विमान में पत्रकारों से कहा था वे किम जोंग उन से जरूर मिलना चाहेंगे, अगर वे इस बात पर सहमत होते हैं. वे इसके बदले प्योंगयांग पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील की भी बात कर रहे थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले नॉर्थ कोरिया का ये रुख दिखाता है कि पुतिन के गाढ़े दोस्त बने किम जोंग उन को इसमें दिलचस्पी है नहीं. आपको याद दिला दें साल 2019 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप डिमिलिटराइज्ड जोन में किम जोंग उन से मिल चुके हैं लेकिन इस बार नॉर्थ कोरिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Prateeti Pandey
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
First Published :
October 29, 2025, 10:39 IST
homeworld
ट्रंप को लगा झटका, मीटिंग का था प्लान, सनकी तानाशाह ने दाग दी क्रूज मिसाइल



