Rajasthan: Corona Report On 2 May 18298 Positive And 159 Death – राजस्थान में कोरोना के आज आए 18298 नए मामले, 159 की मौत, जयपुर में आए सर्वाधिक 4456 नए मरीज

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, एक दिन में आए 18298 नए मरीज, जयपुर जिले में कुल 4456 नए संक्रमित मिले, प्रदेश में कुल संक्रमित 633951, एक्टिव केस 189178 और कुल मृतक 4558 हो गए
जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर राजस्थान में मई के शुरुआती दिनों में ही कहर बरपा रही है। प्रदेश में रविवार को को कोविड-19 के रेकार्ड 18298 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 159 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक रेकार्ड 4456 नए मामले जयपुर जिले में मिले हैं। एक दिन में अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है। जयपुर जिले में 24 घंटे में ही 34 मौतें भी हुईं। प्रदेश में कुल संक्रमित 633951, एक्टिव केस 189178 और कुल मृतक 4558 हो गए हैं।
जयपुर में 34 और जोधपुर में 32 की मौत
जयपुर 34, जोधपुर 32, उदयपुर और सीकर 12-12, पाली 9, अलवर और बीकानेर 8-8, झालावाड़ और कोटा 6-6, अजमेर, बाड़मेर और झुंझुनूं 5-5, भीलवाड़ा 3, चित्तोड़गढ़, चूरू, करौली और राजसमंद 2-2, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, सिरोही और टोंक में 1-1 मौत दर्ज की गई है।
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 4456, जोधपुर 2212, उदयपुर 1212, अलवर 823, पाली 712, चित्तोड़गढ़ 655, कोटा 601, सीकर 555, गंगानगर 532, बीकानेर 504, भीलवाड़ा 503, हनुमानगढ़ 445, झुंझुनूं 443, अजमेर 435, झालावाड़ 413, बारां 321, चूरू 305, दौसा 302, बाड़मेर 302, बांसवाड़ा 256, जालोर 233, सिरोही 214, धोलपुर 212, डूंगरपुर 212, जैसलमेर 201, प्रतापगढ़ 198, राजसमंद 192, करौली 178, नागौर 157, सवाईमाधोपुर 155, बूंदी 121, भरतपुर 106, टोंक 132
जयपुर में यहां मिले सर्वाधिक संक्रमित
इंदिरा गांधी नगर में 105, जगतपुरा 146, जवाहरनगर 136, झोटवाड़ा 147, जेएलएन मार्ग 103, मालवीयनगर 187, मानसरोवर 132, प्रतापनगर 130, सांगानेर 127, शास्त्रीनगर 127, सोडाला 149, टोंक रोड क्षेत्र में 126, अजमेर रोड 91, बनीपार्क 87, दुर्गापुरा 78, किरणपथ 74, मुरलीपुरा 90, पत्रकार कॉलोनी 81, सीतापुरा 94, विद्याधरनगर में 91 नए मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 8833897
कुल पॉजिटिव 633951
रिकवर एवं डिस्चार्ज 440215
कुल मौत 4558