Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 301 नए कोरोना पॉजिटिव | 301 new corona positives found in Rajasthan

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू से बाहर
एक्टिव केस पहुंचे 1247 की संख्या पर
22 जिले संक्रमण की चपेट में
राजधानी जयपुर ने डाला चिंताजनक स्थिति में
जयपुर
Published: January 01, 2022 07:05:05 pm
Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू से बाहर हो चुका है। इस पर नियंत्रण के सारी सरकारी दावे फेल नजर आ रहे हैं। नए साल में संक्रमण ने राज्य को चिंताजनक हालात में पहुंचा दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज एक ही दिन में 301 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। और इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या राज्य में 1247 हो गई है। यानी इस वक्त राज्य में इतने कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसे दर से संक्रमण बढ़ रहा है, उसके मुताबिक सात दिनों में यह आंकड़े दोगुने से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी तुलना में इस बार रिकवरी रेट बहुत कम है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 17 मरीज ही रिकवर हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही असर है। फिलहाल राज्य में 22 जिले इस संक्रमण की चपेट में हैं। आज एक ही दिन में 17 जिलों में नए मरीज मिले हैं।

301 new corona positives found in Rajasthan
यहां मिले मरीज
जयपुर में 192, जोधपुर में 32, अलवर में 14, कोटा में 13, भीलवाड़ा में 9, भरतपुर में 8, अजमेर में 6, उदयपुर में 5, बीकानेर में 4, श्रीगंगानगर में 4, धौलपुर में 3, सीकर में 3, टोंक में 2, झुंझुनूं में 2, प्रतापगढ़ में 2, पाली, दौसा में एक—एक नया मरीज मिला है।
यहां पर हैं एक्टिव
जयपुर में 796, जोधपुर में 126, बीकोनर में 47, अलवर में 43, कोटा में 42, अजमेर 41, भीलवाड़ा में 28, उदयपुर में 24, श्रीगंगानगर में 19, प्रतापगढ़ में 17, सीकर में 16, भरतपुर में 9, झुंझुनूं में 7, सिरोही में 7, टोंक में 5, धौलपुर में 5, हनुमानगढ़ में 5, पाली में 4, दौसा में 3, बाड़मेर, चुरू, झालावाड़ में एक—एक कोरोना का एक्टिव केस है।
अगली खबर