Rajasthan Corona Update: 17022 Infected Recovered Today – राहत की खबर ! राजस्थान में 16,815 नए संक्रमित, रिकवर हुए 17,022

प्रदेश में बुधवार को नए संक्रमित और नए रिकवर में बड़ा परिवर्तन आया। दूसरी लहर के दौरान पहली बार नए रिकवर की संख्या नए संक्रमितों से अधिक पहुंच गई।
जयपुर। प्रदेश में बुधवार को नए संक्रमित और नए रिकवर में बड़ा परिवर्तन आया। दूसरी लहर के दौरान पहली बार नए रिकवर की संख्या नए संक्रमितों से अधिक पहुंच गई। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। सर्वाधिक 3301 मामलों सहित जयपुर में 43 की मौत हुई है। कुल संक्रमित 685036, कुल मृतक 5021 और एक्टिव केस 196683 हो गए हैं।
यहां मौत
जयपुर 43, जोधपुर 20, उदयपुर 19, बीकानेर 8, पाली 8, अलवर 7, कोटा 6, बाड़मेर और डूंगरपुर 5-5, अजमेर 4, भरतपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, गंगानगर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, चित्तोडग़ढ़, दौसा, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही और टोंक में एक-एक मौत
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 3301, उदयपुर 1452, जोधपुर 1401, अलवर 901, गंगानगर 836, कोटा 678, बीकानेर 609, हनुमानगढ़ 602, सीकर 561, चूरू 529, अजमेर 457, चित्तोडग़ढ़ 467, जैसलमेर 410, भीलवाड़ा 390, सवाईमाधोपुर 345, झालावाड़ 341, बारां 324, दौसा 312, धौलपुर 302, डूंगरपुर 295, प्रतापगढ़ 258, पाली 250, बाड़मेर 245, राजसमंद 211, करौली 210, नागौर 198, झुंझुनूं 187, भरतपुर 148, बूंदी 138, बांसवाड़ा 133, टोंक 131, सिरोही 111, जालोर 82,
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 9074803
कुल पॉजिटिव 685036
रिकवर एवं डिस्चार्ज 483332
कुल मौत 5021