black color is not always bad, Know the Significance of Black Colour | Black Colour significance : हमेशा अशुभ नहीं होता काला रंग, क्या इस रंग का धार्मिक महत्व जानते हैं आप…
भोपालPublished: Feb 03, 2023 01:06:01 pm
Black Colour significance लेकिन यह हमेशा बुरा या अशुभ नहीं होता। यही कारण है कि बुरी नजर से बचने-बचाने के लिए हम काले धागे या काले टीके का प्रयोग करते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं काले रंग का महत्व कब और बढ़ जाता है…
Black Colour significance क्या आप भी मानते हैं कि काला रंग अशुभ होता है और वह भी हमेशा? दरअसल सनातन धर्म में आमतौर पर काले रंग को अशुभता का प्रतीक मही माना जाता है। इसीलिए किसी भी धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ, शादी- विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में काले कपड़े या काले रंग को वर्जित माना गया है। काले रंग को शोक का प्रतीक माना जाता है। लेकिन यह हमेशा बुरा या अशुभ नहीं होता। यही कारण है कि बुरी नजर से बचने-बचाने के लिए हम काले धागे या काले टीके का प्रयोग करते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं काले रंग का महत्व कब और बढ़ जाता है…