Rajasthan Coronavirus Cases Today 26 May – राजस्थान में मिले 3886 नए कोरोना पॉजिटिव, 13192 हुए रिकवर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को राज्य में हुई 49,041 जांचों में से सिर्फ 3886 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। हालांकि मौतों में राहत नहीं है।
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को राज्य में हुई 49,041 जांचों में से सिर्फ 3886 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। हालांकि मौतों में राहत नहीं है। प्रदेश में एक दिन में 107 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 24 घंटों में 13192 मरीजों के रिकवर होने के बाद अब एक्टिव केस घटकर 78126 ही रह गए हैं। प्रदेश में अब तक के आंकड़ों की बात करें तो कुल 1,03,66,512 लोगों की कोरोना जांचें हुई हैं। इनमें से 927746 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल 841602 लोग इस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश के कुल 8018 लोगों की जान इस संक्रमण से जा चुकी है। प्रदेश के 20 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से कम रहने के बाद अब दूसरी लहर से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 779, जोधपुर 340, अलवर 284, हनुमानगढ़ 202, श्रीगंगानगर 201, उदयपुर 201, पाली 151, सीकर 145, कोटा 136, बीकानेर 133, अजमेर 111, चित्तौड़गढ़ 111, झुंझुनूं 107, जैसलमेर 98, चूरू 93, नागौर 90, डूंगरपुर 87, बाड़मेर 85, भरतपुर 59, बांसवाड़ा 57, झालावाड़ 49, बारां 45, राजसमंद 45, प्रतापगढ़ 36, दौसा 35, भीलवाड़ा 34, सिरोही 34, टोंक 33, बूंदी 32, करौली 26, सवाईमाधोपुर 23, धौलपुर 22, जालौर से दो नए मरीज मिले हैं।
27 जिलों में लगातार मौतें
जयपुर में 18, जोधपुर में 9, उदयपुर 9, पाली 7, सीकर 6, कोटा 5, राजसमंद 5, बीकानेर 5, झालावाड़ 5, डूंगरपुर 5, श्रीगंगानगर 4, हनुमानगढ़ 3, चूरू 3, अजमेर 3, अलवर 3, झुंझुनूं 3, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 2, भरतपुर 2, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।