Rajasthan Coronavirus Latest Update Today 13 June – राजस्थान में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर

राजस्थान में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद का अब तक का सबसे बड़ा सुकून रविवार को सामने आया। अब नई मौतों का आंकड़ा फिर से 10 से कम जाकर मात्र 7 रहा है।
जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद का अब तक का सबसे बड़ा सुकून रविवार को सामने आया। अब नई मौतों का आंकड़ा फिर से 10 से कम जाकर मात्र 7 रहा है। इससे पहले संक्रमितों की संख्या में तो तेजी से गिरावट आ रही थी, लेकिन बीते दो दिनों में ही इसमें 20 की कमी आ गई है। वहीं संक्रमित भी 24 घंटे में 60 की कमी के साथ अब मात्र 308 रह गए हैं। इस दौरान 44742 नई जांचों पर संक्रमण दर मात्र 0.68 रही है।
अब कुल संक्रमित 949684 और कुल मृतक 8822 हैं। एक्टिव केस 7441 रह गए हैं। 1260 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत है। जयपुर जिले में भी नए मरीजों का आंकड़ा अब 50 से कम जाकर 48 ही रहा है। जिले में दूसरी लहर के बाद पहला ऐसा दिन आया, जब कोई मौत दर्ज नहीं हुई। जयपुर से अधिक मरीज अलवर जिले में 49 मिले हैं।
यहां इतनी मौत
बीकानेर और उदयपुर 2-2 सहित अजमेर, भरतपुर और जोधपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई है।
यहां मिले संक्रमित
अजमेर 13, अलवर 49, बाड़मेर 2, भरतपुर 1, भीलवाड़ा 3, बीकानेर 22, बूंदी 2, चित्तोड़गढ़ 1, चूरू 5, दौसा 11, डूंगरपुर 2, गंगानगर 13, हनुमानगढ़ 16, जयपुर 48, जैसलमेर 3, जालोर 1, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 19, जोधपुर 18, कोटा 5, नागौर 6, पाली 13, प्रतापगढ़ 9, राजसमंद 1, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 17, सिरोही 6, टोंक 7, उदयपुर 11
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 11206071
कुल पॉजिटिव 949684
रिकवर एवं डिस्चार्ज 933421
कुल मौत 8822