दिवाली से ठीक पहले दहल सकता था राजस्थान, पांचवीं बार रची गई ऐसी साजिश

दिवाली के त्योहार में हर कोई अपने घर लौटने की कोशिश में है. इसकी वजह से इंडियन रेलवे पर काफी प्रेशर पड़ रहा है. कई ट्रेनें अपनी क्षमता से कई अधिक यात्रियों को लेकर चल रही है. इस बीच बारां में अज्ञात लोगों ने एक ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की. लेकिन लोको पायलट की तेज नजर और सूझबूझ ने हादसे को टाल दिया.
राजस्थान में पिछले दो महीने में इस तरह की होने वाली ये पांचवीं घटना है. इस बार अज्ञात लोगों ने कोटा-रुठियाई सेक्शन के अंता रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर पत्थर रख दिए थे. गनीमत ये थी कि लोको पायलट को समय से पहले ये पत्थर नजर आ गए. वरना बड़ा रेल हादसा हो सकता था. इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे अधिकारीयों में हड़कंप मच गया है.
टल गया रेल हादसारात करीब दस बजे ट्रैक से इंदौर-कोटा इंटरसिटी (22984 अप) गुजर रही थी. तभी लोको पायलट की नजर ट्रैक पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों पर पड़ी. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया और गंभीर हादसा होने से टाल दिया. आपको बता दें कि पिछले दो महीने में राजस्थान में करीब पांच बार रेल हादसे करवाने की कोशिश की गई है. हालांकि, किस्मत अच्छी होने की वजह से ये हादसे टलते जा रहे हैं.
रेलवे में हड़कंपघटना की जानकारी देते हुए अंता थाना के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि रात को 10 बजकर 21 मिनट ओर इंदौर-कोटा ट्रैक से जा रही थी. लोको पायलट ने पत्थर देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. पत्थर करीब सात था. इसके बाद भी पहिये पत्थर पर चढ़ गए. लेकिन पत्थर इससे टुकड़े होकर बिखर गए. इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया. आखिर कौन इन हादसों के पीछे है और क्यों बार-बार ट्रेनों को पलटने की साजिश की जा रही है, ये जांच का विषय बन गया है.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 12:24 IST