Rajasthan COVID-19 Update: राजस्थान में 1 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका, मैजिक नंबर छूने में लगे 87 दिन


राजस्थान ने कोरोना टीकाकरण में 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर बनाया रिकॉर्ड.
Rajasthan Corona vaccination: राजस्थान में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. महाराष्ट्र के बाद 1 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने वाला दूसरा राज्य बना राजस्थान. स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्साकर्मियों को दी बधाई.
इस साल 16 जनवरी से राजस्थान में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. ऐसे में जबकि देशभर में कोरोना संक्रमण के फिर तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं. साथ ही टीके की कमी को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है, राजस्थान ने 87 दिनों में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने में रिकॉर्ड बना लिया है. प्रदेश में रविवार तक 99 लाख, 83 हजार 418 वैक्सीन के डोज लगाए गए थे. सोमवार की सुबह होने के साथ ही प्रदेश ने 1 करोड़ टीकाकरण के मैजिक नंबर को छू लिया.
औसतन 4 लाख से ज्यादा टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से औसत 4.70 लाख व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण किया गया है. 5 अप्रैल को 5.44 लाख, 6 को 4.84 लाख, 7 को 5.81 लाख, 8 को 4.65 लाख, 9 को 4.21 लाख, 10 को 2.96 लाख और 11 अप्रैल को 1.11 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी गई. 11 अप्रैल तक 99.83 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका था और 12 अप्रैल की सुबह यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को 11 अप्रैल तक कुल 1 करोड़ 11 लाख 40 हजार 860 कोविड वैक्सीन की डोज दी है.3000 से ज्यादा केंद्रों पर लग रहे टीके
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में एक करोड़ कोविड वैक्सीनेशन डोज लगाने पर प्रदेश के चिकित्सा कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील भी की है. गौरतलब है कि प्रदेश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जा चुका है. राजस्थान में 3380 सरकारी और 188 निजी साइट पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में राजस्थान पहले से ही अव्वल था, लेकिन बीच में वैक्सीन की डोज कम मिलने के कारण अभियान की रफ्तार थम गई थी. उन्होंने कहा कि अब भी प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त डोज नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही नई खेप मिल जाएगी.