Rajasthan
Rajasthan Cricketer Priya Punia selected in team india for bangladesh series | Cricketer Priya Punia : बेटी खेल निखार सके, इसलिए पिता ने घर बेचा, खेत में बनाया प्रैक्टिस ग्राउंड
जयपुरPublished: Jul 05, 2023 07:09:14 pm
Cricketer Priya Punia : गुरु गुरु पूर्णिमा पर सुरेंद्र पूनिया को बेटी प्रिया पूनिया ने जो खुशखबरी सुनाई, उसे सुनने के लिए उन्होंने दो साल लंबा इंतजार किया है।
Cricketer Priya Punia
Cricketer Priya Punia : जयपुर। गुरु गुरु पूर्णिमा पर सुरेंद्र पूनिया को बेटी प्रिया पूनिया ने जो खुशखबरी सुनाई, उसे सुनने के लिए उन्होंने दो साल लंबा इंतजार किया है। जयपुर की ओपनर बैट्समैन प्रिया का बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों और टी20 सीरीज के लिए इंडियन वुमंस क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है। गली क्रिकेट से नेशनल टीम में पहुंचने तक पिता सुरेन्द्र ने बेटी को खेल के शिखर पर पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। सुरेन्द्र खुद बैडमिंटन और कबड्डी के स्टेट प्लेयर रहे हैं।