Rajasthan Weather Forecast Today 29 August 2021 – फिर सक्रिय होने लगा मानसून, बारां-झालावाड़ जिले में बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने लगा है। रविवार सुबह से ही पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे।
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने लगा है। रविवार सुबह से ही पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। ठंड़ी हवाएं चली और कहीं-कहीं बारिश हुई। आगमी दिनों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। बारां व झालावाड़ जिले के कुछ गांवों में बारिश हुई, जबकि कोटा में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। बारां जिले के जलवाड़ा व भंवरगढ़ में बारिश हुई। झालावाड़ समेत रायपुर, झालरापाटन में तेज हवा के साथ बरसात हुई। इससे सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंगफली फसल को लाभ मिलेगा।
मानसून ट्रफ लाइन से गुजर रही
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उड़ीसा, आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, अलवर के आसपास कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इसी के चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून की गतिविधियां शुरू हुई। 30-31 अगस्त को जयपुर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह सिस्टम सितम्बर के प्रथम सप्ताह में भी सक्रिय बने रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 31 अगस्त से तीन सितम्बर के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।