Rajasthan Dense Fog havoc Rail and Air Traffic Affected 8 Flights Diverted 9 Trains Delayed Weather Alert | Weather Alert : कोहरे के कहर से रेल व हवाई यातायात प्रभावित, 8 फ्लाइट डायवर्ट, 9 ट्रेनें हुई लेट

Rajasthan Weather Update : उत्तर भारत में कोहरे की वजह से रेल व हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे की वजह से 8 फ्लाइट डायवर्ट हुई तो 9 ट्रेनें लेट हुई।
इधर, जम्मूतवी से अजमेर आने वाली पूजा एक्सप्रेस 14 घंटे 36 मिनट देरी से जयपुर पहुंची। प्रयागराज-बीकानेर जंक्शन ट्रेन 7 घंटे, पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे, जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे 22 मिनट, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे 19 मिनट, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 3 घंटे, आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन व आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन 2 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे 39 मिनट देरी से जयपुर पहुंची।
राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा, जानें Weather Alert
मौसम केंद्र जयपुर ने आज मंगलवार को 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं। माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर में रात का पारा 0.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के कई शहरों में रात का पारा पांच डिग्री और इससे कम दर्ज हुआ।
Weather Update : मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए कैसे रहेगा मौसम, जानें नया मौसम Prediction
मौसम विभाग का Prediction, 2 दिन चलेगी जबरदस्त शीतलहर पड़ेगा पाला