Rajasthan
राजस्थान ने किया कमाल! जयपुर में BLO ने बनाया रिकॉर्ड…देखिए कैसे पूरा हुआ SIR का टास्क?

राजस्थान ने किया कमाल! जयपुर में BLO ने बनाया रिकॉर्ड…देखिए कैसे पूरा हुआ SIR का टास्क?
राजस्थान ने देश में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. राज्य ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में मतदाता सूची का 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ देश में पहला स्थान हासिल किया.राज्य के 24 जिलों में बीएलओ ने समय से पहले ही SIR का काम पूरा कर दिया. खासकर जयपुर के कचौलिया गांव के बीएलओ बाबूलाल ने महज 15 दिनों में पूरी लगन और मेहनत से यह प्रक्रिया पूरी की. यह उपलब्धि राज्य के जिला प्रशासन और मेहनती कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और निष्ठा का नतीजा है.वीडियो में देखिए कैसे राजस्थान ने डिजिटलाइजेशन और गहन पुनरीक्षण के इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया?
homevideos
राजस्थान ने किया कमाल! जयपुर में BLO ने बनाया रिकॉर्ड…देखिए कैसे पूरा हुआ SIR का टास्क?




