Rajasthan Disability Scam 2025 | Sirohi Fake Certificates | Digital Signature Fraud | CMHO Investigation | Rajasthan Health Scam | Jaipur SOG Action | Medical Certificate Fraud | Rajasthan News Breaking

Last Updated:October 26, 2025, 18:19 IST
Rajasthan Disability Scam 2025: सिरोही में राजस्थान का सबसे बड़ा फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र घोटाला सामने आया. चिकित्सा विभाग की जांच में 5177 फर्जी सर्टिफिकेट पाए गए. डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर डॉ. सुशील कुमार और अन्य डॉक्टर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर रहे थे. जिला कलेक्टर ने SOG से कार्रवाई की मांग की.
ख़बरें फटाफट
रिपोर्ट: प्रतिक कुमार
सिरोही, राजस्थान. चिकित्सा विभाग की हालिया जांच में राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र घोटाला सामने आया है. जांच में कुल 5177 फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट पाए गए हैं. इनमें डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग करके प्रमाण पत्र तैयार किए गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र और राजस्थान पोर्टल पर डॉ. सुशील कुमार और अन्य डॉक्टरों के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग कर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किए गए. इस घोटाले ने प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग में भारी हड़कंप मचा दिया है.
पूर्व CMHO के कार्यकाल में हुआ खुलासा
वर्तमान CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने पूर्व CMHO डॉ. राजेश कुमार के छह वर्षों के कार्यकाल की जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया. यह मामला प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के लिए शर्मनाक साबित हो रहा है.
जिला कलेक्टर की कार्रवाई की मांग
सिरोही जिला कलेक्टर ने जयपुर में SOG को लिखित में पत्र भेजकर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. अधिकारी अब फर्जी सर्टिफिकेट बनाने और डिजिटल सिग्नेचर के दुरुपयोग की विस्तृत जांच कर रहे हैं.
विभाग ने चेतावनी दी
इस फर्जीवाड़े से न केवल सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि वास्तविक दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों पर भी असर पड़ा है. विभाग ने चेतावनी दी है कि जो भी फर्जी सर्टिफिकेट पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों ने लोगों से अपील की
सिरोही में यह मामला राजस्थान के चिकित्सा और प्रशासनिक विभाग के लिए एक गंभीर चेतावनी साबित हो रहा है. डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग और बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करना राज्य में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ को उजागर करता है. अधिकारियों ने जनता और प्रभावित लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध फर्जी प्रमाण पत्र की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 18:19 IST
homerajasthan
OMG! सिरोही में हड़कंप…राजस्थान का सबसे बड़ा डिजिटल फर्जीवाड़ा



