Rajasthan
Rajasthan Discoms Record Power Demand | राजस्थान में एक दिन में रिकॉर्ड 3714 लाख यूनिट बिजली की डिमांड

जयपुरPublished: Sep 15, 2023 10:20:24 am
Rajasthan Power Demand: प्रदेश में अगस्त के बाद सितंबर माह में भी बिजली की डिमांड बढ़ी है। गत 4 सितम्बर को एक दिन में अधिकतम 3714 लाख यूनिट विद्युत की आपूर्ति की गई, जो डिस्कॉम्स के लिए एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
राजस्थान में एक दिन में रिकॉर्ड 3714 लाख यूनिट बिजली की डिमांड
जयपुर। प्रदेश में अगस्त के बाद सितंबर माह में भी बिजली की डिमांड बढ़ी है। गत 4 सितम्बर को एक दिन में अधिकतम 3714 लाख यूनिट विद्युत की आपूर्ति की गई, जो डिस्कॉम्स के लिए एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है। सितम्बर माह में बिजली की डिमांड अधिकतम 17840 मेगावाट रही।