Rajasthan Diwali: जयपुर में दीपावली का जश्न, लाइटिंग और सजावट से भरे बाजार, देखें VIDEO
जयपुर: हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के अवसर पर जयपुर की चारदीवारी बाजार को भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे पूरे शहर में रौनक बिखर गई है. विशेष रूप से चारदीवारी बाजार दुनियाभर में अपनी दीपावली सजावट के लिए प्रसिद्ध है. इस बार बाजारों में अलग-अलग थीम पर सजावट की गई है, जिससे यहां की महक और बढ़ गई है.
आज से पूरे चारदीवारी बाजार में सात दिनों तक रोशनी जगमगाती रहेगी. सभी बाजारों में लाइटिंग का स्वीच ऑन कर दिया गया है, और शाम होते ही लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ पड़ रही है. पर्यटक भी इस भव्य सजावट को देखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं.
थीम आधारित होगी सजावटइस बार जयपुर के चारदीवारी बाजार के हर हिस्से को विभिन्न थीम पर सजाया गया है. एमआई रोड पर ‘राइजिंग राजस्थान’ का लोगो prominently प्रदर्शित किया गया है. इस बार चाइनीज लाइटों के बजाय स्वदेशी लाइटों का उपयोग किया गया है. एमआई रोड पर प्रवेश के लिए छह गेट बनाए गए हैं और पूरे बाजार में करीब 11,000 बल्ब लगाए गए हैं. हर 20 मीटर पर अयोध्या की थीम पर झांकियां सजाई गई हैं.
अजमेर गेट से छोटी चौपड़ तक विभिन्न थीम पर लाइटिंग की गई है, जबकि चांदपोल बाजार में प्रवेश से पहले अशोक वाटिका और इजिप्ट का पिरामिड बनाया गया है. पहली बार, बाजारों में मंदिरों की थीम पर सजावट की गई है, जिसमें अयोध्या की तर्ज पर श्री राम मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर के रूप में झांकियां प्रस्तुत की गई हैं. सभी बाजारों में रंग-बिरंगी एलईडी लाइटिंग और सुनहरी बल्बों की लड़ी सजाई गई है.
लाइटिंग का जलवाजयपुर के बाजारों में आज की भीड़ देखकर स्पष्ट है कि यहां की सजावट ने लोगों को आकर्षित किया है. धनतेरस से पहले हर बाजार की खास सजावट की गई है, और प्रत्येक बाजार अपने खास सामान के लिए प्रसिद्ध है. हर चौराहे पर सुंदर गेट बनाए गए हैं, और दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों पर विशेष सजावट की है. इस प्रकार, चारदीवारी बाजार की भव्य सजावट ने दीपावली की खुशी को और बढ़ा दिया है.
Tags: Jaipur latest news today, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 13:13 IST