Rajasthan Diwas 2025: झुंझुनूं में राजस्थान दिवस पर ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ का आयोजन.

Last Updated:April 29, 2025, 13:39 IST
Rajasthan Diwas 2025: झुंझुनूं में राजस्थान दिवस पर ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों और युवाओं ने भाग लिया. दौड़ का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था.X
Rajasthan Diwas 2025
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ का आयोजन हुआ.स्कूली बच्चों और युवाओं ने दौड़ में भाग लिया.दौड़ का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था.
Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस के मौके पर झुंझुनूं में ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और युवाओं ने भाग लिया. दौड़ का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और फिटनेस को बढ़ावा देना था.
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाईकार्यक्रम की शुरुआत में युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपने परिवार व समाज को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान प्रतिभागियों ने न केवल खुद को फिट रखने का संकल्प लिया, बल्कि आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने का वचन दिया.
हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कीइस दौड़ को शुरू करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी और जिला खेल अधिकारी राजेश ओला मौजूद थे. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और युवाओं का उत्साह बढ़ाया.
यह दौड़ स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू होकर मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग, रोडवेज बस स्टैंड, नगर परिषद, कलेक्ट्रेट सर्किल से गुजरते हुए शहीद स्मारक पर खत्म हुई. रास्ते के दोनों ओर लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
स्कूली बच्चों ने भाग लियाइस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. प्रतिभागियों ने दौड़ पूरी करके फिटनेस का संदेश दिया और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प दोहराया. आयोजन की सफलता में जिला प्रशासन और खेल विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
राजस्थान दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उसी कड़ी में ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिलेवासियों का जोश देखते ही बना. युवाओं के साथ अधिकारियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने दौड़ में भाग लेकर आयोजन को और बेहतरीन बनाने का प्रयास किया. दौड़ से जिलेवासियों को फिट रहने का बेहतरीन संदेश दिया गया.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 13:39 IST
homerajasthan
Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस पर ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ का आयोजन