राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2024: 2756 पदों पर आवेदन करें.

Last Updated:March 24, 2025, 12:00 IST
Driver Vacancy: राजस्थान में सरकारी ड्राइवर बनने का गोल्डन चांस है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने वाहन चालक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना है. 
Driver Vacancy: वाहन चालक भर्ती में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा.
Driver Vacancy: सरकारी ड्राइवर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्ती निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वाहन चालक के 2756 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये नियुक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों में की जाएगी.
राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2025 से जारी है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. आवेदन फॉर्म राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना है.
राजस्थान वाहन चालक वैकेंसी 2024
गैर अनुसूचित क्षेत्र- 2602
अनूसूचित क्षेत्र – 154
वाहन चालक भर्ती के लिए योग्यता
राजस्थान की वाहन चालक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हल्के या भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना जरूरी है. इसके अलावा कम से कम तीन साल वाहन चलाने का अनुभव भी चाहिए.
वाहन चालक भर्ती के लिए उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी. राजस्थान के एससी,एसटी, ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग, EWS वर्ग के पुरुषों को 5 साल और इन वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी.
अप्लीकेशन फीस
वाहन चालक भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस 600 रुपये है. हालांकि, राजस्थान के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), EWS, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 400 रुपये है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी अलग से नोटिफिकेशन जारी करके दी जाएगी.
राजस्थान वाहन चालक भर्ती नोटिफिकेशन 2024
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 12:00 IST
homecareer
10वीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का मौका, निकली 2756 वाहन चालक की भर्ती



