राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने बदला अवकाश कैलेंडर, दीपावली पर बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, चेक कर लें डिटेल

Last Updated:October 14, 2025, 06:10 IST
Rajasthan School Holiday Calendar: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के अवकाश कैलेंडर में बदलाव किया है. अब राज्य के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 13 से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश रहेगा. पहले यह अवकाश 16 से 27 अक्टूबर तक तय था. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर बदलाव किया गया ताकि छात्र परिवार संग त्योहार मना सकें. बोर्ड ने मध्यावधि परीक्षाएं भी 25 से 28 अक्टूबर तक स्थगित करने का प्रस्ताव दिया है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां 13 से 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है
जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के अवकाश कैलेंडर में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, राज्य के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश घोषित किया गया है. यह निर्णय ‘शिविरा पंचांग 2025-26’ के संशोधन के आधार पर लिया गया है, जिसमें त्योहारों की पारंपरिक तिथियों को प्राथमिकता दी गई है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक सीताराम जाट ने 10 सितंबर को जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व निर्धारित अवकाश अवधि (16 से 27 अक्टूबर) को आगे बढ़ाकर 13 से 24 अक्टूबर कर दिया गया है. इससे छात्रों को दीपावली सहित धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रमुख पर्वों पर पूर्ण रूप से पारिवारिक उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा. अवकाश की यह नई अवधि कुल 12 कार्य दिवसों को कवर करती है, जिसमें दो सप्ताहांत शामिल है. जिससे छात्रों को कुल 13 दिनों का ब्रेक मिलेगा. यदि कोई छात्र 25 अक्टूबर को अतिरिक्त अवकाश लेता है, तो यह अवधि 15 दिनों तक बढ़ सकती है.
शिक्षा मंत्री के निर्देश पर हुआ है बदलाव
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है, ताकि छात्रों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़े रखा जा सके. जाट ने कहा कि शिविरा पंचांग राजस्थान की शैक्षिक परंपराओं का आधार है. यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षा और त्योहार दोनों का संतुलन बना रहे. मध्यावधि परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ेगा. बोर्ड ने परीक्षाओं को 25 से 28 अक्टूबर तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखा है, जिससे छात्रों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों के स्कूलों में यह कैलेंडर तुरंत लागू होगा.
निजी विद्यालयों को भी पालन करना है अनिवर्य
खास बात यह है कि निजी स्कूलों को भी शिविरा पंचांग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों, आवासीय संस्थानों और विशेष प्रशिक्षण शिविरों पर यह पंचांग लागू होगा. कोई भी स्कूल स्वतंत्र रूप से अवकाश या परीक्षा शेड्यूल नहीं बदल सकेगा. उल्लंघन पर मान्यता रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है. शिविरा पंचांग 2025-26, जो 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक वैध है, में कुल 235 कार्य दिवस निर्धारित हैं, जिसमें बैग-फ्री डेज भी शामिल हैं. यह पंचांग डिजिटल लर्निंग, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल प्रतियोगिताओं पर भी जोर देता है.
आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं पंचांग
अभिभावक भी खुश हैं, क्योंकि इससे परिवारिक बंधन मजबूत होंगे. हालांकि, कुछ शिक्षकों ने चिंता जताई है कि परीक्षा स्थगन से शैक्षिक सत्र पर असर पड़ सकता है. विभाग ने आश्वासन दिया है कि वार्षिक सिलेबस पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. शिविरा पंचांग डाउनलोड करने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. नवीनतम अपडेट्स के लिए स्कूल नोटिस बोर्ड या ऐप चेक कर सकते हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 06:10 IST
homerajasthan
राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने बदला अवकाश कैलेंडर, छात्रों को मिला फेस्टिव ब्रेक



