Rajasthan Education: सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन सिस्टम, शिक्षकों को ‘शिक्षक ऐप’ पर लगानी होगी हाजिरी, क्लास रूटीन का भी देना होगा अपडेट

Last Updated:April 17, 2025, 17:07 IST
Rajasthan Education: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस पहल के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान की भी शुरुआत कर दी है. यह अभि…और पढ़ें
सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है.
हाइलाइट्स
राजस्थान के स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागूड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने का अभियान शुरूशिक्षकों को ‘शिक्षक ऐप’ पर हाजिरी दर्ज करनी होगी
बीकानेर. राजस्थान में अब स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले विद्यार्थियों पर सख्त नजर रखी जाएगी. शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत हर दिन प्रार्थना सभा के दौरान ही छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी और गैरहाजिर विद्यार्थियों का तुरंत पता लगाया जाएगा.
‘शिक्षक ऐप’ पर प्रतिदिन लगेगी शिक्षकों की हाजिरीशिक्षकों को यह हाजिरी ‘शिक्षक ऐप’ पर प्रतिदिन सबमिट करनी होगी. स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे सभी स्कूलों में लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
इस पहल के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान की भी शुरुआत कर दी है. यह अभियान ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ने और नामांकन बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा.
अभियान के पहले चरण में15 अप्रैल से 9 मई तक हाउसहोल्ड सर्वे और बच्चों की पहचान की जाएगी16 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलाई जाएगी, यह कदम न केवल बच्चों की नियमितता सुनिश्चित करेगा, बल्कि शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः मुख्यधारा में लाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा.
हर घटना का देना होगा अपडेटसंस्था प्रधान और समस्त स्टाफ के मोबाइल में उक्त ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करवाना होगा. साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति शिक्षक ऐप पर अनिवार्यतः दर्ज हो. प्रत्येक कक्षा के कक्षाध्यापक की मैपिंग शालादर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित करनी है. कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉड्यूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी है. कक्षाध्यापक द्वारा दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति और पोर्टल पर प्रदर्शित उपस्थिति को प्रमाणित करना है. शिक्षक ऐप पर उपस्थिति दर्ज करने का कार्य प्रार्थना सभा में किया जाए ताकि कक्षा कक्ष में मोबाइल का उपयोग न हो.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 17:07 IST
homecareer
राजस्थान शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश, सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन हाजिरी