Rajasthan Election: किशनगढ़ में भाजपा के भागीरथ को करना पड़ रहा बगावत का सामना, विकास चौधरी के कांग्रेस में जाने से बदला माहौल

किशनगढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बगावत का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा की ओर से किशनगढ़ में सांसद भागीरथ चौधरी को टिकट देने के बाद पिछले चुनाव में उसके उम्मीदवार रहे विकास चौधरी ने मैदान में उतरने का एलान कर बगावत का ऐलान कर दिया. भागीरथ चौधरी को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विकास चौधरी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. विकास चौधरी के भाजपा को छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है.
2018 में किशनगढ़ से विकास चौधरी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि हार के बाद भी विकास चौधरी क्षेत्र में सक्रिय रहे. इस बार टिकट नहीं मिलने से विकास चौधरी ने बगावत का बिगुल बजा दिया. विकास चौधरी कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में आए और फिर वह उसी के हो गए. मामला केवल दलबदल तक ही नहीं थमा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: सवाई माधोपुर में बागी आशा मीणा ने बनाया चुनाव दिलचस्प, किरोड़ी लाल और दानिश अबरार में है मुकाबला
विकास ने टिकट के लिए धनबल का आरोप लगाकर कई सवाल खड़े कर दिए. विकास ने कहा कि एक तरफ युवाओं ‘को प्रेरित करने की बात कही जा रही है दूसरी तरफ ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो ना केवल सांसद है बल्कि 75 साल का है. विकास केवल यहीं नही रुके. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर भू माफिया होने का आरोप लगाया औक कहा कि उनका जमीनों से मोह अभी भी खत्म नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: क्या BJP सांसद बाबा बालकनाथ को इमरान खान दे पाएंगे चुनौती? कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बसपा से तोड़ा
विकास ने कहा कि यह किशनगढ़ है, जिसने अन्याय के खिलाफ हमेशा डटकर सामना किया है. इसके परिणाम भी सामने आए हैं. इसलिए हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी. विकास चौधरी ने छात्र राजनीति से आए हैं. वह एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं. विकास चौधरी युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. वह किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं. विकास चौधरी के कांग्रेस से लड़ने से किशनगढ़ का मुकाबला भी रोमांचक होता दिख रहा है.
.
Tags: Ajmer news, Assembly Elections 2023, Rajasthan elections
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 10:44 IST