jaipur | पीएचक्यू की क्राइम ब्रांच ने कहा, सायबर ठगी के मामले यहां भेजें

ताकि जालसाजों के खिलाफ एक्सपर्ट की टीम से सहयोग लिया जा सके
जयपुर
Published: February 04, 2022 09:08:26 pm
जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने बढ़ रही सायबर ठगी की घटनाओं को देखते हुए सभी जिला पुलिस को जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्राइम ब्रांच के डीआइजी राहुल प्रकाश ने आदेश जारी किया। जिसमें बताया कि सभी जिला पुलिस अधीक्षक पीएचक्यू की सायबर एक्सपर्ट टीम से सहयोग ले सकते हैं। जिलों में दर्ज सायबर प्रकरणों में जालसाजों तक पहुंचने के लिए एक्सपर्ट टीम को प्रकरण की जानकारी भेजी जाए। गौरतलब है कि पीएचक्यू ने सायबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए निजी सायबर एक्सपर्ट लगाए हैं। जिलों से सायबर के दर्ज मुकदमों के आंकड़े भी मांगे गए हैं।

jaipur
पीएचक्यू की सायबर एक्सपर्ट की टीम यह भी करेगी – सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी और संदिग्ध सामग्री लगने पर संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी
– सायबर अपराध के बदलते ट्रेंड पर भी नजर रखेंगे और उन पर कैसे लगाम लगाई जा सके, इसकी जानकारी जिला पुलिस को उपलब्ध करवाएंगे इधर : 92 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी जयपुर. झोटवाड़ा में एक व्यक्ति से 92 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रेम नगर निवासी घनश्याम मित्तल ने गुरुवार को झोटवाड़ा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उनके मोबाइल में संचालित एक एप की आईडी ब्लॉक हो गई। तब ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च करके संपर्क किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। एप डाउनलोड करते ही खाते से 92 लाख रुपए निकल गए।
अगली खबर