Rajasthan Election 2023: महिलाएं रहीं आगे, आहोर में सबसे कम वोटिंग, जानें आपके शहर में कितने फीसदी हुआ मतदान

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तुलना में इस साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज हुई. इस साल प्रदेश में 75.45 फीसदी मतदान हुआ. 2023 के विधानसभा चुनाव में 0.73 प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी हुई. विधानसभा चुनाव 2023 के कुल मतदान में पोस्टल बैलेट से हुआ 0.83 प्रतिशत मतदान भी शामिल है. प्रदेश में 25 नवंबर को ईवीएम से कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुषों ने 74.53 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.72 प्रतिशत मतदान किया. विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों ने 74.75 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.67 प्रतिशत मतदान किया था.
ईवीएम से सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां 2018 में 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां साल 2018 के चुनाव में 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. तिजारा में पिछली बार के 82.08 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ. पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया.
आहोर में सबसे कम वोटिंग
आहोर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम से सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 61.29 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां साल 2018 के निर्वाचन में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. सुमेरपुर में पिछली बार के 60.89 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ. जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम 62.97 प्रतिशत, 63.22 प्रतिशत और 63.63 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: सूबे की 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला, पढ़ें A To Z इन सीटों के नाम और सियासी समीकरण
मतदान प्रतिशत पर अगर ध्यान दिया जाए तो इस बार जिन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे मतदान प्रतिशत अधिक बढ़ा है उनमें बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत, तारानगर में 7.65 प्रतिशत, आसपुर में 7.01 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई. वहीं, फलौदी में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक 7.15 प्रतिशत, हिंडौन में 6.10 प्रतिशत और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल 39211399 वोट पड़े, इनमें 18827294 वोट महिलाओं, 20383757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 10:22 IST