Blackout in Rajasthan: Jaipur Sikar Jhunjhunu Power Cut In 3 Districts | बिजली सप्लाई ठप, आधे घंटे तक ब्लैक आउट से ये बढ़ी दिक्क्तें तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया ऐसा एक्शन

Blackout In Rajasthan: प्रदेश में मानसून में हांफ रहा बिजली तंत्र सोमवार को फेल हो गया। जयपुर के हीरापुरा पावर हाउस का 400 केवी सब स्टेशन ठप होने से सोमवार को राजधानी जयपुर के करीब आधे हिस्से में बिजली सप्लाई ठप हो गई।
ये इलाके रहे प्रभावित
सीतापुरा, मानसरोवर, प्रताप नगर, सोढाला, रामबाग, तिलक नगर, राजापार्क, इमली फाटक, बरकत नगर, बापू नगर, गोपालपुरा बायपास ट्रांसफार्मर ट्रिप होने से लेकर रामबाग तक, सांगानेर, टोंक रोड का बड़ा इलाका।
CM Gehlot ने की कई बड़ी घोषणाएं, यहां देखें लिस्ट
देने की बजाय लेने लगा सप्लाई, फिर ट्रिपिंग ….
प्रदेश में बड़े सब स्टेशन का सर्किट बना हुआ है, जो एक- दूसरे से बिजली सप्लाई लेते रहते हैं। झुंझुनूं के बबई में 400 केवी सब स्टेशन ओवरलोड हो गया और उसने जयपुर के हीरापुरा पावर हाउस के 400 केवी सब स्टेशन से बिजली सप्लाई लेनी शुरू कर दी। पहले से ओवरलोड चल रहा सब स्टेशन ट्रिप हो गया। बिजली सप्लाई देने की बजाय बबई सब स्टेशन सप्लाई लेने लग गया, • जिससे ये हालात बने। हालांकि, इससे राज्य विद्युत प्रसारण निगम की मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं।