दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट पर आई आफत, 24 घंटे के लिए फ्लाइट ऑपरेशन ठप्प, हीथ्रो में बेहाल मुसाफिर

Last Updated:March 21, 2025, 09:46 IST
दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में एक हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक बड़ी आफत आ खड़ी हुई है. इस वजह से इस एयरपोर्ट से अगले 24 घंटे के लिए सभी फ्लाइट ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है.
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर आया बड़ा संकट.
हाइलाइट्स
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर आई बड़ी आफत.रात 12 तक की सभी फ्लाइट की गई रद्द.एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी.
Airport News: दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में एक लंदन के हीथ्री एयरपोर्ट पर एक बड़ी आफत आ गई है. इस ऑफत की वजह से हीथ्री एयरपोर्ट से 24 घंटे के लिए फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया है. वहीं, दुनिया का अहम ट्रांजिट हब होने की वजह से हजारों की संख्या में पैसेंजर हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. किसी को अभी कुछ नहीं पता कि हीथ्रो एयरपोर्ट इस मुसीबत से कब निकलेगा और फ्लाइट ऑपरेशन कब बहाल होंगे. फिलहाल, हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे मुसाफिरों का बुरा हाल हैं.
दरअसल, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यह आफत इलेक्ट्रिसिटी सब स्टेशन में आग लगने की वजह से आई ही. इस आग की वजह से एयरपोर्ट की पावर सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. यह संभावना जताई जा रही है कि रात 11:59 बजे तक पॉवर सप्लाई को एक बार फिर बहाल कर दिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट से एक बार फिर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो सकते हैं. फिलहाल, पावर आउटरेज की वजह से हीथ्रो एयरपोर्ट पर सभी तरह की कामकाजी गतिविधियों को पूरी तरह से ठप हो गई हैं.
Due to a fire at an electrical substation supplying the airport, Heathrow is experiencing a significant power outage.
To maintain the safety of our passengers and colleagues, Heathrow will be closed until 23h59 on 21 March.
Passengers are advised not to travel to the airport… pic.twitter.com/7SWNJP8ojd
— Heathrow Airport (@HeathrowAirport) March 21, 2025