Rajasthan
Rajasthan MLA Ganesh Ghoghra Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra T-shirt | भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर राजस्थान के ये विधायक भी निकाल रहे यात्रा, राहुल की तरह पहनते हैं हॉफ-स्लीव्स सफ़ेद टी-शर्ट
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 03:14:03 pm
राहुल की यात्रा के बीच इस कड़ाके की सर्दी में उनकी हाल्फ स्लीव्स टी-शर्ट बिते दिनों खासा चर्चाओं में रही। घोघरा इस यात्रा में राहुल गांधी की ही तरह सफ़ेद रंग की हाफ स्लीव्स टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं।

डूंगरपुर/करावाड़ा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर राजस्थान के डूंगरपुर में भी इन दिनों एक यात्रा निकल रही है। ‘वागड़ जोड़ो यात्रा’ के नाम की इस यात्रा में स्थानीय विधायक गणेश घोघरा सहित कई अन्य कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। ख़ास बात ये है कि घोघरा इस यात्रा में राहुल गांधी की ही तरह सफ़ेद रंग की हाफ स्लीव्स टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं।