Rajasthan Election 2023: BJP government will be formed in Rajasthan, Says Rajyavardhan Singh Rathore | Rajasthan Election 2023: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का दावा, राजस्थान में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

जयपुरPublished: Dec 01, 2023 03:50:52 pm
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी ये बहुत जल्द साफ हो जाएगा। दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 3 दिसंबर को मतगणना होगी और दोपहर होते-होते ये साफ हो जाएगा कि राजस्थान में किसका राज होगा।
राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी ये बहुत जल्द साफ हो जाएगा। दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 3 दिसंबर को मतगणना होगी और दोपहर होते-होते ये साफ हो जाएगा कि राजस्थान में किसका राज होगा। वहीं दूसरी तरफ गुरुवार शाम को जारी हुए एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए बताया गया है। इस बीच भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है। हर तरह से उनकी (कांग्रेस) गारंटी खोखली है। प्रधानमंत्री मोदी का 10 साल का कार्यकाल ऐसा है, जिससे लोगों के मन में विश्वास बन गया है।