JEE Main 2021: Competition Will Increase For Top AIR In 100 Percentile – जेईई मेन 2021 : 100 पर्सेंटाइलर्स में शीर्ष एआईआर के लिए बढ़ेगा कम्पीटिशन

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन, जो कि इस वर्ष चार बार फ रवरी, मार्च, जुलाई व अगस्त में आयोजित करवाई जा रही है। इसमें 10 लाख से अधिक यूनीक कैंडिडेट बैठने की संभावना है। परीक्षा के चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई रात 9 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि 9 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं हुई थी।

जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन, जो कि इस वर्ष चार बार फ रवरी, मार्च, जुलाई व अगस्त में आयोजित करवाई जा रही है। इसमें 10 लाख से अधिक यूनीक कैंडिडेट बैठने की संभावना है। परीक्षा के चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई रात 9 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि 9 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं हुई थी।
गत वर्ष जेईई मैन के परिणामों में 24 विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर किया था। वहीं इस वर्ष हुई जेईई मैन फ रवरी व मार्च में 19 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिनका एनटीए स्कोर 100 पर्सेंटाइल रहा और अभी जुलाई एवं अगस्त की परीक्षाएं शेष हैं। तीसरे सेशन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई व चौथे सेशन की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य प्रस्तावित है। यदि एनटीए हर दिन दो शिफ्टों में परीक्षा लेता है तो तीसरे सेशन की परीक्षा में 12 शिफ्टें होंगी। इसी प्रकार चौथे सेशन में बीई बीटेक के लिए 12 शिफ्टों में परीक्षा होगी। हर शिफ्ट में कम से कम एक विद्यार्थी का 100 पर्सेंटाइल लाना तय है। इस तरह से पूरी जेईई मैन परीक्षा में कम से कम 43 स्टूडेंट्स ऐसे होंगे, जिनका 100 पर्सेंटाइल होगा, यानी गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 100 पर्सेंटाइल स्कोरर अधिक होने से शीर्ष ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने के लिए ज्यादा कम्पीटिशन रहेगा, क्योंकि यदि दो विद्यार्थियों का एनटीए स्कोर समान रहता है तो ऑल इंडिया रैंक देने के लिए उनका सब्जेक्ट्स वाइस एनटीए स्कोर लिया जाता है। यदि तीनों विषयों में भी एनटीए स्कोर समान होते हैं तो जिस विद्यार्थी का ऋ णात्मक मार्किंग कम होगी, उसे ऑल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी।
आरएएस 2018 : असफल अभ्यर्थियों का री-टोटलिंग का परिणाम जारी
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2018 के मुख्य परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों का री-टोटलिंग परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के मुख्य परिणाम 9 जुलाई 2020 और 12 मार्च 2021 के तहत असफल अभ्यर्थियों को री-टोटलिंग के लिए 19 मार्च से 5 अप्रेल तक अवसर दिया गया था। आयोग ने अभ्यर्थियों के आवेदन के अनुसार री-टोटलिंग कर परिणाम जारी किया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं।