Pak Displaced Corona Vaccination Cm Ashok Gehlot Rajendra Rathore – केंद्र की एसओपी के आधार पर 25 हजार पाक विस्थापितों को लगाया जाए कोरोना का टीका-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 25 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को केन्द्र सरकार की एसओपी के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन कराने की मांग की है। आधार कार्ड व अन्य वैध दस्तावेजों के अभाव में इन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।
जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 25 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को केन्द्र सरकार की एसओपी के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन कराने की मांग की है। आधार कार्ड व अन्य वैध दस्तावेजों के अभाव में इन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।
राठौड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.31 लाख और मौतों की संख्या 8 हजार 100 से ज्यादा है। पाक विस्थापित हिन्दू परिवारों के लिए भी यह संक्रमण काल बन रहा है। आपके गृह नगर जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में अस्थाई बस्ती/ झुग्गी-झोपड़ी/ पुनर्वास केन्द्रों में रहने वाले पाक हिन्दू विस्थापितों में से करीब 20 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की वजह से काल कवलित हो चुके हैं, जिसमें अकेले जोधपुर में सर्वाधिक 10 लोगों की मौत हुई है। इन लोगों को समुचित इलाज व वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में सर्वाधिक पाक विस्थापित हिन्दू परिवार आपके गृह जिले जोधपुर में है। इसके बाद जयपुर, पाली, जालोर, कोटा, सिरोही, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में रहते हैं। वर्तमान में जहां वह कोरोना के संकट काल में वैक्सीनेशन, कोविड जांच, स्क्रीनिंग, समुचित इलाज, खाद्य सामग्री और राशन के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 6 मई को जारी एसओपी की शर्त संख्या 5 में उल्लेख किया है कि जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं, उनके टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया है। इसलिए इन पाक विस्थापितों के टीकाकरण के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र अंजाम देने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।