Rajasthan
Rajasthan Election 2023 Congress Has Believe In Guarantee And BJP Has Faith In Hindutva And PM Modi | Rajasthan Politics: जयपुर की जंग, कांग्रेस को ‘ गारंटी ‘ तो भाजपा को हिन्दुत्व और मोदी पर भरोसा

जयपुरPublished: Nov 25, 2023 07:40:26 am
Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान है। पिछले कई दिन से जयपुर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत के लिए प्रचार में पूरी ताकत लगा दी थी ताकि वोटर को अपने पक्ष में कर सकें।
राहुल सिंह
Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान है। पिछले कई दिन से जयपुर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत के लिए प्रचार में पूरी ताकत लगा दी थी ताकि वोटर को अपने पक्ष में कर सकें। दोनों दलों ने इसके लिए अलग मुद्दे चुने और उन्हें जमकर भुनाया। कांग्रेस ने अपनी सरकार की सात गारंटियों के नाम पर वोट मांगे वहीं भाजपा ने हिन्दुत्व और पीएम मोदी के नाम पर भरोसा जताया। अब मतदान के दौरान भी ये मुद्दे छाए रहेंगे।