Rajasthan Election 2023 : Even illiterate can win if has hold on voter | Rajasthan Assembly Election 2023 : जनता में पकड़ तो अनपढ़ जीत जाते… आईएएस-आईपीएस को मात

जयपुरPublished: Nov 12, 2023 07:00:27 pm
Rajasthan Elections 2023 : झुंझुनूं। मतदाताओं से सीधा जुड़ाव हो तो चुनावी समर में अनपढ़ों से पढ़े-लिखे भी मात खा जाते हैं। राजस्थान की राजनीति में ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव और मतदाताओं से निरतंर सम्पर्क के चलते प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड अधिकारियों को हार का स्वाद चखाया है। जीवन के 90 बसंत देख चुके काका के नाम से चर्चित झुंझुनूं जिले के सुंदरलाल कभी स्कूल नहीं गए।
Rajasthan Election 2023
Rajasthan Elections 2023 : झुंझुनूं। मतदाताओं से सीधा जुड़ाव हो तो चुनावी समर में अनपढ़ों से पढ़े-लिखे भी मात खा जाते हैं। राजस्थान की राजनीति में ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव और मतदाताओं से निरतंर सम्पर्क के चलते प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड अधिकारियों को हार का स्वाद चखाया है। जीवन के 90 बसंत देख चुके काका के नाम से चर्चित झुंझुनूं जिले के सुंदरलाल कभी स्कूल नहीं गए।