Rajasthan
Rajasthan Election 2023 Jaipur OTS and JDA road closed from tomorrow evening till late night | Rajasthan Election 2023 : जयपुर में कल शाम से देर रात तक OTS से JDA के बीच बंद रहेगा रास्ता

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद मतपेटियां जमा करवाने के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कल शाम से देर रात तक ओटीएस से जेडीए चौराहे के बीच रास्ता बंद रहेगा।
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 25 नवम्बर को नई सरकार लाने के लिए वोटिंग होगी। सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है। चुनाव आयोग अधिक से अधिक मतदान के लिए कृतसंकल्प है। राजस्थान विधानसभा चुनावों के चलते 25 नवंबर को मतदान के बाद जयपुर के पोलिंग बूथों से मतपेटियां कॉमर्स कॉलेज व राजस्थान कॉलेज में जमा करवाई जाएंगी। इस दौरान शाम 6 बजे से देर रात तक जेएलएन मार्ग ओटीएस चौराहे से जेडीए चौराहे के बीच रास्ता बंद रहेगा। सुविधा के लिए यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 व वाट्सऐप हेल्पडेस्क नंबर 8764866972 संचालित रहेगी।
यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी –
– शहर से आने वाले यातायात को जेडीए चौराहा से शांति पथ व रामबाग चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।