Rajasthan Election 2023: New Guidelines Issued For BJP Ticket Candidates, Mobile Application To Upload Biodata | Rajasthan Election 2023: BJP के टिकट दावेदारों के लिए नए दिशा-निर्देश हुए जारी, कार्यालय में जमघट लगाने पर भी मिली ये हिदायत
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों को अब जगह-जगह देवरे नहीं ढोकने पड़ेंगे। भाजपा ने दावेदारी जताने के लिए, बायोडाटा संभाग प्रभारी और जिला अध्यक्ष को दे सकेंगे।
Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों को अब जगह-जगह देवरे नहीं ढोकने पड़ेंगे। भाजपा ने दावेदारी जताने के लिए, बायोडाटा संभाग प्रभारी और जिला अध्यक्ष को दे सकेंगे। इसके अलावा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी डवलप किया जा रहा है, जहां बायोडाटा अपलोड किया जा सकेगा। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें इधर- उधर घूमने और प्रदेश कार्यालय आने की बजाय जिला अध्यक्ष और संभाग प्रभारी अधिकृत होंगे। शुक्रवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में यह दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे।
BJP उम्मीदवारों की हाईलेवल लॉबिंग, दिल्ली नहीं अब नागपुर के चक्कर लगा रहे टिकट दावेदार, जानें बड़ी वजह
चंद्रशेखर ने उन दावेदारों और उनके समर्थकों को हिदायत दी है, जो दावेदारी जताने और प्रदर्शन करने के लिए भाजपा कार्यालय में जमघट लगा रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि प्रदेश कार्यालय आने की जरूरत है तो 1-2 कार्यकर्ता के साथ ही आ सकते हैं। इससे ज्यादा संख्या नहीं होनी चाहिए।