Rajasthan
Rajasthan Election 2023 Nomination Not Raila of candidates | Rajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का ‘रेला’
जयपुरPublished: Nov 11, 2023 02:41:00 pm
नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 490 उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब 1875 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Rajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का ‘रेला’
नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 490 उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब 1875 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में 200 विधानसभा सीटों पर 2294 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, इसमें 2105 पुरुष उम्मीदवार और 189 महिला उम्मीदवार थीं।