Siddaramaiah says nothing is wrong if healthy competition exists | सिद्दारमैया के मन में सत्ता की लालसा अभी भी बरकरार, मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की लेकर कही बड़ी बात….
नई दिल्लीPublished: Apr 24, 2023 05:56:19 pm
Siddaramaiah’s Desire For Power: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ हफ्ते ही बचे हैं। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने हाल ही में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर बड़ी बात कही है।
Siddaramaiah Vs. DK Shivakumar
देश के कई हिस्सों में रविवार को हुई हल्की बारिश से गर्मी में कुछ राहत मिली है। पर कर्नाटक का पारा अभी भी चढ़ा हुआ है। यह मौसमी गर्मी की वजह से नहीं, बल्कि सियासी गर्मी की वजह से है। और यह सियासी गर्मी किसी बारिश से कम नहीं हो सकती। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कुछ हफ्ते ही बाकी हैं। 10 मई को राज्य में वोट डाले जाएंगे और 13 मई को डाले गए वोटों की गिनती होगी और यह तय होगा कि किस पार्टी की सरकार बनेगी। जैसे-जैसे चुनावी तारीख नज़दीक आएगी, वैसे-वैसे कर्नाटक में सियासी गर्मी और बढ़ेगी। सियासी गर्मी की एक बड़ी वजह राजनीतिक पार्टियों की आंतरिक कलह भी है।