Rajasthan Election 2023 : Rajasthan sees 74.96 percent voter turnout, stray incidents of violence | Rajasthan Election 2023 : मतदाताओं में दिखा गजब का जोश, 74.96 फीसदी हुआ मतदान, 6 जगह मतदान के बहिष्कार की मिली शिकायतें

जयपुरPublished: Nov 26, 2023 12:58:54 am
Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार को 74.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। छुटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। एक जगह हवाई फायरिंग की भी शिकायत मिली।
Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार को 74.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। छुटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। एक जगह हवाई फायरिंग की भी शिकायत मिली। देर रात तक जिला मुख्यालयों पर ईवीएम जमा होने का सिलसिला जारी रहा। निवार्चन आयोग के अनुसार मतदान के अंतिम आंकड़े ईवीएम जमा होने का काम पूरा होने के बाद सामने आएंगे। कुछ स्थानों पर ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की शिकायत आई, जिन्हें आयोग ने बदला। करीब छह जगह सीकर, बस्सी आदि में मतदान के बहिष्कार की भी शिकायत आई। मतदान का समय शाम 6 बजे खत्म हो गया, लेकिन कई जगह मतदाताओं की कतारें लगी होने के चलते उन्हें बूथ कैम्पस में अंदर लेकर रात तक मतदान कराया गया। मतदान के अंतिम आंकड़े रात तक जारी नहीं किए गए थे।