Rajasthan
operation of 22 trains at different times from Friday to Monday will be canceled from starting station. | Railway News: आज से 4 दिन तक बढ़ी रहेंगी रेल यात्रियों की परेशानी, इन 22 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द

जयपुरPublished: Aug 25, 2023 09:01:43 am
Railway News: पश्चिम रेलवे के उधना (गुजरात) जंक्शन-सूरत रेलवे स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य केे कारण शुक्रवार से सोमवार तक अलग-अलग समय में 22 ट्रेनों का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
जयपुर.Railway News: रेल यात्रियों की परेशानी आज से सोमवार तक बढ़ी रहेंगी। पश्चिम रेलवे के उधना (गुजरात) जंक्शन-सूरत रेलवे स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य केे कारण शुक्रवार से सोमवार तक अलग-अलग समय में 22 ट्रेनों का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर, बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर, अजमेर-दादर ट्रेन,जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा।