Rajasthan Election 2023 Two groups clashed in Fatehpur Sikar | Rajasthan Election 2023: फतेहपुर शेखावाटी में चुनाव के बीच दो गुटों में पथराव के बाद भारी बवाल, पुलिस ने किया हवाई फायर
Two groups clashed in Fatehpur Sikar : चलते मतदान के बीच दो गुट भिड़े, दोनों तरफ से पथराव के बाद तनाव, पुलिस को करना पड़ा हवाई फायर!
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भर में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान कुछ घंटों तक तो सुरक्षित और शांतिपूर्ण जारी रहा। लेकिन सात से आठ घंटे बीतने के बाद कहीं-कहीं से छिट-पुट, तो कहीं से भारी बवाल की खबरें भी आने लगीं। सीकर की फतेहपुर विधानसभा सीट से सामने आई ऐसी ही एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यहां चलते मतदान के बीच दो पक्ष आपस में भिड़ गए और माहौल खराब हो गया। बताया गया है कि पुलिस को स्थितियां संभालने के लिए यहां हवाई फायर भी करना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर स्थित बोचीवाल भवन के पीछे स्थित एक मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। दोनों तरफ से बेकाबू हुई स्थितियों से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।