Rajasthan Election 2023 Voting percentage fell in 29 out of 50 seats in new districts | Rajasthan Election 2023: नए जिलों के मतदाताओं में सुस्ती, यहां देखें कितना रहा मतदान प्रतिशत

जयपुरPublished: Nov 27, 2023 07:25:22 am
Rajasthan Election 2023: प्रदेश में गठित 17 नए जिलों में 50 विधानसभा शामिल है। कांग्रेस सरकार ने ‘भूगोल’ बदकर ‘इतिहास’ रचने के मकसद से प्रक्रिया अपनाई ।
Rajasthan election 2023 प्रदेश में गठित 17 नए जिलों में 50 विधानसभा शामिल है। कांग्रेस सरकार ने ‘भूगोल’ बदकर ‘इतिहास’ रचने के मकसद से प्रक्रिया अपनाई । हालांकि, राज्य निर्वाचन विभाग और चुनाव आयोग ने पुराने 33 जिलों के आधार पर चुनाव प्रक्रिया की। इन पचास सीट में से 29 में मतदान प्रतिशत कम हुआ है। इसमें फलोदी अव्वल है, जहां पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 8.60 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। वहीं, जोधपुर ग्रामीण और नीम का थाना से जुड़ी सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत का ग्राफ गिरा है। जयपुर ग्रामीण की भी 6 में से 4 सीट पर वोट नहीं बढ़ पाए। नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले की पांच में से चार सीट पर वोट प्रतिशत बढ़ा है।