Rajasthan Election Counting Of Votes Ready Postal ballot EVM votes | Rajasthan Chunav: मतगणना का खाका तैयार, पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के मतों की होगी गिनती

जयपुरPublished: Nov 30, 2023 09:21:23 pm
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। प्रदेश की 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्रों पर 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है।
Rajasthan Chunav: मतगणना का खाका तैयार, पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के मतों की होगी गिनती
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। प्रदेश की 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्रों पर 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना आरंभ हो जाएगी। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी।