Rajasthan
15 child abusers ran away from child reform home, eight got bail | बाल सुधार गृह से 15 बाल अपचारी भागे, आठ की हो गई थी जमानत
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 01:25:39 am
वेंटिलेशन शाफ्ट तोड़कर निकले, तीन गार्ड और दो केयर टेकर को नहीं लगी भनक
पकड़ने को अलग-अलग टीमों का गठन
बाल सुधार गृह से 15 बाल अपचारी भागे, आठ की हो गई थी जमानत
जयपुर. ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार देर रात साढ़े तीन बजे 15 बाल अपचारी वेंटिलेशन शाफ्ट तोड़कर भाग गए। इनमें से आठ बाल अपचारी की बुधवार को जमानत हो गई थी। सुबह बाल अपचारियों को गायब देखकर पुलिस को जानकारी दी गई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर डीसीपी ज्ञानचन्द्र यादव, एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और थानाप्रभारी जयप्रकाश पूनियां मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने भागे बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है।