National
Rajasthan election result 2023 live Updates future of these aged leaders vasundhra raje Ashok Gehlot KamalNath raman singh ts singh deo will be decided today MP Chhattisgarh Telangana Assembly Election Result Election Commission | अशोक गहलोत, कमलनाथ समेत इन उम्रदराज नेताओं के भविष्य का आज होगा फैसला
कुछ घंटों बाद हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों के कई बड़े और उम्रदराज नेताओं के भविष्य का फैसला हो जाएगा।
हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव परिणाम मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं के राजनीतिक जीवन पर असर डालेंगे। इनमें चुनाव लड़ रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर व प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता शामिल हैं। लेकिन चुनाव परिणाम तीनों राज्यों के 70 साल या उससे अधिक के उम्रदराज बड़े नेताओं के राजनीतिक भविष्य के लिए अहम पड़ाव साबित होंगे। ये सभी नेता खुद चुनाव लड़ रहे हैं और ‘सिंहासन’ के दावेदार हैं।