Rajasthan Elections 2023: गहलोत ने भरा पर्चा, पहले बड़ी बहन से लिया आशीर्वाद, बोले- सरकार होगी रिपीट
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट
सरदारपुरा सीएम अशोक गहलोत की परपंरागत सीट है
अब उम्मेद स्टेडियम में नामांकन रैली का आयोजन किया जाएगा
रंजन दवे.
जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज अपनी परपंरागत सीट जोधपुर शहर के सरदारपुरा क्षेत्र से नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीएम गहलोत अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ी बहन से जीत का आशीर्वाद लिया. गहलोत की बड़ी बहन से उनके माथे पर तिलक कर मुंह मीठा करवाया. उसके बाद गहलोत लवाजमे के साथ नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पहुंचे.
वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. गहलोत के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत भी रही. अब कुछ देर में उम्मेद स्टेडियम में नामांकन सभा होगी. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस नामांकन रैली में गहलोत अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएंगे. नामांकन भरने के बाद गहलोत ने फिर दोहराया कि अपनी बेहतरीन नीतियों की बदौलत कांग्रेस सरकार को फिर रिपिट करेगी.
बीजेपी ने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है
सरदारपुरा सीट से बीजेपी ने गहलोत के सामने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है. राठौड़ भी आज अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. उनको नामांकन-पत्र भरवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत आएंगे. राठौड़ भी जोधपुर का बड़ा और जाना पहचाना नाम है. लिहाजा इस बार इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.
गहलोत बोले-टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है
इससे पहले रविवार को जोधपुर पहुंचने पर अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में टिकट वितरण के बाद उठ रहे विरोध को लेकर कहा कि यह स्वाभाविक है. ऐसा होता रहता है. टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है. इस मसले पर हम बाकी सभी से बात करेंगे और नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे. अभी सभी को तमाम बातें भूलकर सरकार रिपीट करने पर ध्यान देना चाहिए.
खड़गे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस लगातार मजबूत हुई है
गहलोत ने कहा कि खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने से कांग्रेस लगातार मजबूत हुई है. हमारी पार्टी पहले हिमाचल और कर्नाटक चुनाव जीती और वहां कांग्रेस की सरकारें बनी है. सोमवार को खड़गे यहां सभा को संबोधित करेंगे और हम यहां भी जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान, एमपी, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनने जा रही है.
.
Tags: Ashok gehlot, Jodhpur News, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 12:49 IST