Rajasthan
दी बार एसोसिएशन जयपुर का कार्यक्रम 27 को : उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ होंगे मुख्य अतिथि,

निराला समाज टीम जयपुर।
दी बार एसोसिएशन जयपुर के कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ मुख्य अतिथि होंगे।इस कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम.एम.श्रीवास्तव एवं न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह भी शिरकत करेंगे।
यह कार्यक्रम अदालत परिसर में रविवार 27 अक्टूम्बर को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर आयोजित किया जाएगा।

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में उप राष्ट्रपति एंक्लेव जाकर जयपुर आने का निमंत्रण देकर आग्रह किया था,जिसे महामहिम ने अपनी स्वीकृति दे दी।

दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा के साथ प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता रमेशचंद्र शर्मा, अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, अधिवक्ता राजेश महर्षि शामिल थे।