Rajasthan Elections 2023 Congress Big leader Hemaram Chaudhary retires from politics Mallikarjun Kharge written letter Congressmen shocked | Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता का सक्रिय राजनीति से संन्यास, मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी
Hemaram Chaudhary Retires : राजस्थान विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस को लगा बड़ा झटका। राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है। साथ ही इस संन्यास की वजह बताते हुए मल्लिकार्जुन खरगे को एक चिट्ठी लिखी।
सचिन के रहे पायलट
हेमाराम चौधरी कांग्रेस से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं। सिर्फ दो बार चुनाव हारे हैं। वह हमेशा बड़े अंतर से ही चुनाव जीते हैं। हेमाराम चौधरी को सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं। सचिन पायलट ने जब बगावत की थी तब हेमाराम चौधरी उनके साथ दिखे थे। हेमाराम कई बार सीएम अशोक गहलोत को खरी-खोटी सुना चुके हैं।
कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पर ED का छापा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले – BJP ने चला अपना आखिरी दांव
हेमाराम नहीं पिघले
हेमाराम चौधरी मारवाड़ बड़े किसान नेता हैं। बीते दिन हजारों समर्थकों ने खुद एक बड़ी बैठक बुलाकर हेमाराम को मनाने की कोशिश की। 17 अक्टूबर को समर्थक बैठक में हेमाराम को मनाते-मनाते रो पड़े और यहां तक की एक समर्थक ने तो उनके पैरों में अपनी पगड़ी उतार कर रख दी। इन सबके बावजूद हेमाराम नहीं पिघले।
Rajasthan Elections 2023 : BTP की दूसरी लिस्ट जारी, जानें 3 उम्मीदवारों के नाम