Rajasthan eligibility examination for teacher reet starts today 48000 seats 964965 candidates tight security paper leak concern see detail
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक के माहौल के बीच शनिवार से शुरू हो रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा सरकार के लिए सिर दर्द बन गई है. परीक्षा को साफ और स्वच्छ तरीके से कराना प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसे देखते हुए सरकार ने मुख्य सचिव स्तर की हाईलेवल कमेटी बनाकर पूरे परीक्षा की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है. सरकार का साफ कहना है कि किसी भी सूरत में पेपर लीक जैसी शिकायत नहीं आनी चाहिए. बता दें कि राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता है. पेपर लीक को लेकर विपक्ष के साथ ही अपने भी गहलोत सरकार पर सवाल उठा चुके हैं.
राजस्थान शिक्षा विभाग ने 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अगले 5 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 9 लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे हैं. राजस्थान के 11 जिलो में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा की जिम्मेदारी सरकार ने इस बार आरपीएससी से छीन कर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दी है. चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि पेपर लीक न हो इसके लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हरिप्रसाद शर्मा ने दावा किया कि परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से ही होगा.
Rajasthan Paper Leak: मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार, घोषित था 1 लाख रुपये का इनाम
आपके शहर से (जयपुर)
परीक्षा को लेकर चिंता वाजिब
परीक्षा को लेकर सरकार की चिंता वाजिब है, क्योंकि बीते वर्षों में कई छोटी-बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इसके चलते विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया और सरकार को मुंह की खानी पड़ी. राजस्थान की मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल में कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं.
हाल के वर्षों में पेपर लीक के मामले
– कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018
– लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018
– JEN सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा 2018
– रीट लेवल टू परीक्षा 2021
– बिजली विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा 2022
– कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022
– वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020
– हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा 2022
– SI भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप
– मेडिकल ऑफ़िसर भर्ती परीक्षा (ऑनलाइन परीक्षा लीक के चलते ऑफ़लाइन करवाई गई.)
– RPSC सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का GK का पेपर लीक
– CHO संविदा भर्ती का पेपर लीक होने की अफ़वाह (SOG कर रही जांच)
सभी एजेंसियां अलर्ट
सरकार को इस बात की चिंता है कि हाल ही में आयोजित सीएचओ संविदा भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था. इसे देखते हुए सरकार ने सभी ऐजेंसियो को अलर्ट मोड पर रखा है. एसओजी, पुलिस, जिला प्रशासन और चयन बोर्ड ने विशेष इंतजाम किए हैं. साथ ही साथ ऐसे संदिग्ध लोगों पर खास निगरानी रखी जा रही है जो पेपर लीक करने या करवाने में किसी भी प्रकार से शामिल हो सकते हैं.
लगातार लीक हो रहे पेपर
पिछले साल सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयेाजन किया गया था. इसमें करीब 26 लाख अभ्यर्थी बैठे थे. परीक्षा में लेवल-2 का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद पेपर को निरस्त कर दिया गया था. परीक्षा अजमेर बोर्ड की ओर से आयोजित हुई थी. इसके बाद दो माह पहले आरपीएससी सेकंड ग्रेड का पेपर लीक हुआ. इसको लेकर विधानसभा के बजट सत्र में सरकार की खासी किरकिरी हुई थी, ऐसे में इस बार सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Govt Jobs, Jaipur news, Rajasthan news, REET exam
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 07:46 IST