Sambhar Reached The Hospitality Shopping Center – सत्कार शॉपिंग सेंटर पंहुचा सांभर

राजधानी जयपुर के झालाना जंगल से एक बार फिर एक वन्यजीव शहरी क्षेत्र में आ गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
जयपुर।
राजधानी जयपुर के झालाना जंगल से एक बार फिर एक वन्यजीव शहरी क्षेत्र में आ गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा। शनिवार देर रात एक सांभर झालाना से होता हुआ मालवीय नगर स्थित सत्कार शॉपिंग सेंटर तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और इको रेस्क्यूर्स फाउंडेशन की टीम रेस्क्यू (rescue) करने पहुंची। तब तक वहां आमजन की भारी भीड़ एकत्र हो गई जिसे हटाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। टीम ने तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़ा और रात को ही जंगल में छोड़ दिया। इको रेस्क्यू फाउंडेशन की तरफ से डॉ. गौरव चौधरी, मनीष वर्मा, राकेश वर्मा, कार्तिक मोहाल, राहुल नगरवाल और लक्ष्मण वर्मा और वन विभाग की ओर से डॉ. अशोक तंवर, सुरेश चौधरी, रामकिशोर शर्मा, राकेश मीणा, विवेक और लोकेश मीणा ने मिलकर इसे रेस्क्यू किया।