Rajasthan : बेमौसम बारिश से तबाह किसान, अब सरकार देगी राहत… कृषि मंत्री ने किया बड़ा वादा!

Last Updated:October 31, 2025, 15:44 IST
Jaipur News: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने और फसल बीमा क्लेम जल्द जारी करने का भरोसा दिलाया है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. बेमौसम बारिश से तबाह हुई फसलों पर अब राहत की उम्मीद जगी है. प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि दो से तीन दिन में विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी और प्रभावित हर किसान को उसका पूरा मुआवजा मिलेगा. मंत्री मीणा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात की है और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी किसान को फसल खराबे को लेकर परेशान नहीं होना पड़े. सरकार पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है.
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान की वास्तविक स्थिति जानने के लिए विशेष गिरदावरी टीमों का गठन किया जा रहा है. ये टीमें गांव-गांव जाकर खेतों का निरीक्षण करेंगी और रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर भी सरकार गंभीर है. जिन किसानों के क्लेम अटके हुए हैं, उन्हें जल्द जारी किया जाएगा.
फर्टिलाइजर डायवर्सन और बीज आपूर्ति पर सख्त निर्देशडॉ. मीणा ने सोमवार को पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और रबी सीजन में खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर एरिया से यूरिया के डायवर्सन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए. कहा कि जो भी अधिकारी या व्यापारी इस गड़बड़ी में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर और सही बीज मिलना चाहिए. ‘मैं खुद प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से इस विषय पर मिलूंगा. सीड सप्लाई में जो खामियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा.’ उन्होंने कहा.
राजनीतिक आरोपों पर पलटवार और चुनावी बयानमीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने SIR विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव पहले होने की वजह से यह लागू किया गया था. जयपुर में बंगाल के हजारों लोग बसे हैं, तो अगर उनका नाम वहां और यहां दोनों जगह दर्ज है, तो एक जगह से हटाया जाना चाहिए. ‘यह भ्रामक है कि कोई किसी का वोट काट रहा है, कांग्रेस इसे केवल राजनीतिक रंग दे रही है. मतदाता किसी पार्टी का नहीं होता.’ उन्होंने कहा. अंता उपचुनाव को लेकर मंत्री मीणा ने कहा कि भाजपा जाति नहीं, बल्कि विचारधारा पर चुनाव लड़ती है. सामान्य सीट से भी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है. ‘मुझे भी प्रचार के लिए कहा गया है और मैं भी जाऊंगा.’ उन्होंने जोड़ा.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 15:44 IST
homerajasthan
बेमौसम बारिश से तबाह किसान, अब सरकार देगी राहत…कृषि मंत्री ने किया बड़ा वादा



