Rajasthan
Rajasthan: female officer blamed ias pawan for running spa scandal | महिला अधिकारी ने आइएएस अफसर पर सेक्स रैकेट चलाने का लगाया अरोप, राजस्थान में मचा हडकंप
जयपुरPublished: Jan 11, 2023 09:40:47 pm
लगातार तबादला होने के बाद वीडियो के जरिए लगाए आरोप, दावा किया, सेक्स रैकेट चला रहे, मंत्री पर भी आईएएस को संरक्षण देने का आरोप, ब्यूरोक्रेसी में हडकम्प

जयपुर। राजस्थान म्यूनिसिपल सेवा की एक महिला अधिकारी के वायरल वीडियो ने राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में हड़कम्प मचा दिया है। महिला ने तीन अलग-अलग वीडियो में एक आईएएस (जो दूसरे विभाग में पोस्टेड हैं) पर सेक्स रैकेट चलाने और उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। लगातार तबादलों और एपीओ से नाराजगी का जिक्र करते हुए इसके पीछे आईएएस का हाथ होने की बात कही है। साथ ही आरोप लगाया कि मंत्री का संरक्षण होने के कारण अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।