ऋतु अनुसार आज से बदल जाएगा राजस्थान के इस मंदिर में दर्शनों का समय, अब यह होगा…

मोहित शर्मा/करौली. राजस्थान के प्रमुख श्री कृष्ण मंदिरों में शुमार और जन-जन के आराध्य देव श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर में ऋतु के परिवर्तित होते ही मंदिर की दर्शन सारणी में बदलाव हो गया है. श्री राधा मदन मोहन जी महाराज पर श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में यह परिवर्तन 30 अक्टूबर सोमवार से किया गया है. जिससे इस मंदिर में प्रतिदिन होने वाली आठों झांसी के दर्शनों का समय बदल गया है.
यह होगा अब आरती का समय
मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक मलखान पाल ने बताया कि हर साल ऋतू अनुसार होने वाले परिवर्तन के बाद दर्शनों के समय में प्रात कालीन सेवा समय में मंगल आरती प्रात: 5:00 से 5:30 तक, धूप आरती 10:00 से, श्रृंगार आरती प्रात : 10:30 से 11:00 तक, राजभोग आरती दोपहर 12 से 12:30 बजे तक और दिन में होने वाले पट मंगल 12:30 बजे होंगे.
रात 8 बजे बंद होंगे पट
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार संध्याकालीन सेवा समय में बाढ़ा आरती सांय 5:30 बजे, धूप आरती शाम 5:30 बजे, संध्या आरती 6:30 से 7:00 बजे, उल्लई झांकी सांय 7 बजे से 7:30 बजे तक, शयन आरती रात्रि 7:30 बजे और शाम को होने वाले मंदिर में पट मंगल रात्रि 8:00 बजे होंगे. श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर ट्रस्ट के अनुसार दर्शन सारणी में यह परिवर्तन आज यानी 30 अक्टूबर से लागू होकर 26 मार्च 2024 तक जारी रहेगा.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 15:13 IST